Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5 years ago
झांसी के कस्बा पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकंदरा नेशनल हाईवे 27 माबूसा ब्रिज के ऊपर बस में भरी यात्रियों में उस समय चीख-पुकार मच गई जब बस क्रमांक यूपी 93 BT 5446 ने तेज गति से जाकर आगे खड़े 22 चक्का ट्राला क्रमांक यूपी 93 BT 5342 में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का कैबिन बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। साथ ही सीढ़ियों के पास बैठे लोग बुरी तरह से फंस कर रह गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग एवं पुलिस के द्वारा एलएनटी मशीन की सहायता से फंसे हुए दोनों वाहनों को अलग अलग किया जा सका। सुबह करीब 7:30 बजे हुई दुर्घटना ग्रस्त बस में करीब 65 से 70 की तादाद में यात्री यात्रा कर रहे थे जिन्होंने ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे सभी यात्रियों को लेकर बस सूरत के लिए रवाना हुई थी। इसके पहले रास्ते में महाराजगंज पुलिस चौकी के पास एक वाहन से मामूली टक्कर हो गई थी। जिसमें रात्रि करीब 9:00 बजे महाराजगंज से चलकर जिला झांसी के थाना पूछ के पास जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे मनोज 35 वर्ष पुत्र तूफानी गुप्ता निवासी इटवा थाना विजयपुर गोपाल गंज, रामजी राम पुत्र कुन्ना राम निवासी मोजोलिया थाना वासनी जिला बलिया सहित दो घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ भेजा गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चारो गंभीर घायलों को झाँसी रिफर कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी था साथ ही मामूली घायलों का उपचार कस्वा के निजी अस्पताल में भी हो रहा था।

Category

🗞
News

Recommended