सुरेश रैना के चाचा, चचेरे भाई की हत्या की जांच में जुटी एसआईटी: पठानकोट एसपी

  • 4 years ago
1 सितंबर को एसपी प्रभजोत सिंह विर्क ने सूचित किया कि पठानकोट में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के चाचा और चचेरे भाई की हत्या की जांच कर रही है एक विशेष जांच टीम (एसआईटी)। सुरेश रैना, जो हाल ही में आईपीएल 2020 से निजी कारणों का हवाला देते हुए बाहर हुए हैं, उन्होंने ट्विटर पर बताया कि उनके चाचा को "मौत के घाट उतार दिया गया" और उनके अन्य रिश्तेदारों को बुरी तरह घायल किया गया। एक ट्वीट में, रैना ने लिखा, “जो भी मेरे परिवार के साथ पंजाब में हुआ वो बेहद ही शर्मनाक है, मेरे अंकल की हत्या कर दी गई, मेरे बुआ और मेरी कजिन को गंभीर चोटें आई। दुर्भ्गाय से मेरे कजिन की मौत हो गई, मेरी बुआ अभी भी गंभीर हालत में हैं।”

Recommended