झाँसी: तेज बारिश से दिव्यांग युवक का घर पानी में बहा

  • 4 years ago
झाँसी के मऊरानीपुर तहसील के रचपुरा गांव का विकलांग को नहीं मिली कोई सरकारी सुविधा। न ही कोई सरकारी आवास, पिछले दिनों बारिश होने के कारण झोपड़ी में रखा खाने पीने का सामान हुआ खराब। विकलांग ने अधिकारियों से मदद की लगाई गुहार, विकलांग के परिवार को अभी तक नही मिला कोई मुआवजा न रहने के लिए कोई सरकारी आवास। झपडी बना कर रह रहा है अपने परिवार के साथ विकलांग, गांव वालों ने विकलांग का दुख वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल।

Recommended