पांच बैंक कर्मचारी कोरोना पॉजिटव मिलने से मचा हड़कंप

  • 4 years ago
जनपद में एक बार जबरदस्त कोरोनावायरस के संक्रमण से फैली बीमारी का विस्फोट हुआ है। जिसे सुनकर जनपद वासियों के होश उड़ गए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही पिछले 24 घंटों की जांच में 90 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इसके साथ ही एक मरीज की मौत झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई है। गौरतलब है कि 90 नए मरीज मिलने के साथ ही जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 1400 के पार पहुंच गई है इसके साथ ही एक मरीज की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 21 पर हो गया है। स्वास्थ विभाग द्वारा की गई जांच में विजया बैंक की 5 कर्मचारी पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है इन 5 कर्मचारियों में बैंक के मैनेजर भी शामिल हैं।
हालांकि कोविड-19 अस्पताल से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों के साथ अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 929 हो गई है। वर्तमान में जनपद में कुल मरीजों की संख्या 474 बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त को 58 मरीज 31 अगस्त को 85 मरीज स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे। पिछले 24 घटों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच के दौरान कुल 90 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुयी है। इसके साथ ही 04 धनात्मक मरीज की सूचना मेडिकल काॅलेज झांसी की प्रयोगशाला से प्राप्त हुयी हैं। विगत 24 घंटे में 29 डिस्चार्ज मरीजों के साथ एल-1 अटैच से 09 मरीज, मेडिकल काॅलेज झांसी से 02, प्रकाश होटल से 01 तथा होम आइसोलेषन पूर्ण होने पर कुल अब तक 17 मरीजों के साथ अब तक कुल 929 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान समय में जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 474 बताई गई है । इसके साथ ही पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड-19 धनात्मक मरीज पप्पू उम्र 26 बर्ष नि0 ग्राम अंधेर थाना जखौरा ललितपुर की मेडिकल काॅलेज झांसी में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है।
बतातें चले कि विजया बैंक के 5 कर्मचारी जांच में कोरोना पांजिटिव निकलने से हड़कम्प मच गया है। क्योंकि सभी कर्मचारियों के संपर्क में कई लोग आए जिन के स्वास्थ्य पर सवालिया निशान लग चुका है । उन्हें अपनी जांच कराने की जरूरत। साथ में यही भी जानकारी मिली है कि बैंक में कार्यरत एक कर्मचारी प्रतिदिन झांसी से ललितपुर अप डाउन कर रहा था । जबकि जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत कराया गया था कि कोई भी कर्मचारी एक जनपद से दूसरे जनपद में अप डाउन नहीं करेगा यहीं रहकर काम करेगा । इसके बावजूद बैंक कर्मचारी ने जिलाधिकारी के आदेशों को हवा में उड़ा कर उक्त कृत्य को अंजाम दिया। एतियात के तौर पर 3 दिनों के लिए बैंक ब्रांच बन्द की गई।है। इसके साथ ही उन सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो इन बैंक कर्मचारियों के संपर्क में आए थे उन सभी की जांच जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द कराई जाएगी लोगों से भी अपील की गई है कि जो लोग बैंक कर्मचारियों के संपर्क में आए हो वह तथा आगे आकर अपनी जांच कराएं और महामारी को रोकने में मदद करें।

Category

🗞
News

Recommended