Pitru Paksha 2020: पितृ पक्ष में सपनों में पितरों को देखना | पितरों का सपने में आना से क्या होता है

  • 4 years ago
The Shraddha Paksha is about to begin which will start from September 2 and continue till September 17, these 16 days are dedicated to the fathers. At this time, ancestors are worshiped and their blessings are received by offering the ancestors. So today we will know what it means to see fathers in a dream according to dream science. We all have both good and bad dreams while sleeping. According to dream science, every dream has its own meaning. Sometimes what is going on in our brain, we see it in our dreams. But some dreams are related to our life events. Swapna Shastra says that looking at fathers in dreams gives many hints related to your life. It can be found out what is going to happen in your life, let us know what it means to see fathers in a dream.

श्राद्ध पक्ष आरंभ होने वाले हैं जो 2 सितंबर से शुरु होकर 17 सितंबर तक चलेंगे, ये पूरे 16 दिन पितरों को समर्पित होते हैं। इस समय पितरों का श्राद्ध, पितृ तर्पण करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। तो आज हम जानेगें कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पितरों को देखने का क्या मतलब होता है। हम सभी सोते समय अच्छे और बुरे दोनों तरह के सपने देखते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का अपना एक मतलब होता है। कभी-कभी जो हमारे मस्तिष्क में चल रहा होता है, वही हमें सपने में दिखाई देता है। लेकिन कुछ सपने हमारी जिंदगी की घटनाओं से जुड़े होते हैं। स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपनों में पितरों को देखना आपकी जिंदगी से जुड़े कई तरह के संकेत देता है। इससे पता लगाया जा सकता है कि आपकी जिंदगी में क्या घटित होने वाला है, आइए जानते हैं कि सपने में पितरों को देखने का क्या मतलब होता है।

#PitruPaksha2020 #SapneMeinPitraDekhnaKaisaHotaHai

Recommended