Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
अक्सर बचपन में आपने सांप और नेवले की लड़ाई की कहानी सुनी होगी। लेकिन हम आपको आज सांप और नेवले की कहानी नहीं बल्कि वीडियो के जरिए हकीकत की लड़ाई से रूबरू कराएंगे। सांप और नेवल की लड़ाई को वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कलवारी थाना क्षेत्र के चमनगंज गांव के रहने वाले हरि प्रकाश यादव ने घर के सामने अचानक देखा कि एक जहरीला नाग और नेवला आपस में लड़ रहे थे, जिसका उन्होंने वीडियो बनाया और सोशल प्लेटफॉर्म पर डाल दिया। वीडियो में आप घर के सामने झाड़ियों के पास सांप और नेवले के बीच लड़ाई को देख सकते हैं। दोनों एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं। जहां एक तरफ सांप खुद को ताकतवर समझ कर लगातार नेवले पर हमला कर रहा हए, तो वहीं दूसरी तरफ नेवला सबसे ताकतवर जीव समझकर जहरीले नाग को मात देने की कोशिश कर रहा है।
बता दें कि नेवला एक ऐसा जीव है, जो जहरीले सांप को आसानी से मात दे सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो जा रहे है, वैसे तो सांप को मारने की कोशिश करना आसान बात नहीं है लेकिन नेवलों के पास अपनी ट्रिक्स होती हैं।
सांप और नेवले की लड़ाई अचानक गांव में एक घर के सामने शुरू हो गई। दोनों को देख कर ऐसा लग रहा हैं, जैसा दोनों अपने आप में ताकतवार समझकर मैदान की जंग में उतरे हैं। पहले सांप ने नेवले पर कई हमले किए, फिर नेवले ने सांप के फन पर वार किया। इस जंग के बीच नेवला मौका देखते ही सांप को अपने मुंह से दबा लिया। जिसके बाद नेवला सांप को लेकर वहां से भाग गया। ग्रामीणों के मुताबिक नाग को नेवले ने मार डाला है, इस गांव में का तरह के सांप अक्सर दिख जाया करते है, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने शेयर किया है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended

2:56