पार्वती का पुल क्षतिग्रस्त, शाजापुर लगातार हो रही भारी

  • 4 years ago
शाजापुर लगातार हो रही भारी बारिश से पार्वती नदी उफान पर है और शाजापुर जिले को राजधानी भोपाल से जोड़ने वाला पार्वती नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बंद हो गया है। वी ओ शुजालपुर व आसपास के इलाके में बीते 24 घंटे में 5 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। जमधड, नेवज व पार्वती नदी के उफान पर होने से कई निचली बस्तियों में जलभराव हो गया है। वही सड़क मार्ग से शुजालपुर, कालापीपल इलाके को सीहोर के रास्ते राजधानी भोपाल से जोड़ने वाला पार्वती नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बंद है। उफान मारती पार्वती नदी का पानी भी पुल के ऊपर से होकर गुजरने से यहां आवागमन को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।