Bollywood की Highway गर्ल Alia Bhatt की फ़िल्म sadak 2 Disney plus Hotstar पर रिलीज हो गई है. महेश भट् की Direction में बनी फिल्म ‘सड़क 2’ के ट्रेलर के बाद अब फिल्म का भी बुरा हाल देखने को मिल रहा है. फ़िल्म रेटिंग वेबसाइट IMDB ने फ़िल्म को 10 में से 1.2 रेटिंग दी है. साथ ही फ़िल्म critics ने इसे पूरी तरह नकार दिया है. Alia के साथ इस फ़िल्म की lead में संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट भी हैं. 12 अगस्त को फ़िल्म का ट्रेलर youtube पर रिलीज किया गया जिसे Dislike करने का रिकॉर्ड बन गया था. #Sadak2 #SanjayDutt #AliaBhatt
Be the first to comment