यूपी सरकार अब यूपी से माफियाराज खत्म करने की मुहीम चला रही है. बता दें इस कड़ी में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रयागराज में पुलिस ने अतीक अहमद की नामी-बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई के दौरान 5 चिन्हित संपत्तियों को सीज कर दिया है. अतीक़ की सीज़ की गई संपत्तियों की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है. पुलिस, नगर निगम, पीडीए और राजस्व की सयुंक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. बाहुबली नेता की कुल 7 संपत्तियों को सीज करने का आदेश है. अतीक की 2 और संपत्तियों को सीज किया जाना अभी बाकी है. #uttarpradeshnews #upbahubalilist #Upgovernment
Be the first to comment