NEET-JEE के नाम पर देश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने इसे मोदी सरकार को घेरने का प्रमुख हथियार बना लिया है. NEET-JEE के विरोध में लखनऊ में सपाइयों ने धरना दिया तो योगी सरकार की पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. उधर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि परीक्षा होकर रहेगी. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. उधर, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी परीक्षाओं को कुछ समय तक टालने की मांग की है. सवाल यह उठता है कि क्या NEET-JEE के नाम पर राजनीति हो रही है?
Be the first to comment