जेल में हत्यारोपी ने लगाई फाँसी ,मोसेरे भाई की हत्या के आरोप में एक हफ्ते पहले गया था जेल

  • 4 years ago
फ़िरोज़ाबाद जिला जेल में रोविन नामक हत्यारोपी ने फाँसी लगाकर जान दे दी, रोविन पर आरोप था उसने ही अपने मोसेरे भाई को जिंदा आग के लगा कर मर डाला था ,जो कि घटना का सीसीटीवी लाइव वीडियो बायरल भी हुआ था ,जिसके आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था ,परिजन ने जिला जेल प्रशासन रोविन की मौत की हत्या आरोप लगाया है

मामला है फ़िरोज़ाबाद जिला जेल का ,जहा गुरुबार की शाम करीव 5 बजकर 45 मिनट पर रोविन नामक हत्यारोपी ने जेल की बाथरूम में जाकर फाँसी लगा कर जान दे दी ,आपको बता दे 19 अगस्त को मृतक रोविन ने अपने ही मोसेरे भाई राकेश वर्मा को जिंदा आग लेकर मार डाला था, जिसके आरोप में पुलिस 20 अगस्त को गिरतार कर जेल भेजा था।

रोविन जेल जिसने से पहले मेटलित डिस्टर्व था ,पुलिस ने बिना मेडिकल कराए जेल किस आधार पर भेजा था यह एज संदेश के घेरे में है ,फिलहाल पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम को एक पैनल की देख रेख में कराने का फैसला लिया है ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी

#Firozabad #jilaJel