सुशांत केस में रिया पर गिरफ्तारी की तलवार क्यों लटकी है? क्या रिया का पूरा राज खुलने वाला है? मोबाइल से कैसे खुला रिया का ड्रग्स राज? अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट से कैसे जुड़े रिया के तार? इस मुद्दे पर दर्शक प्रतिमा रावत ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध लगी है. मुझे लगता है कि एक बहुत बड़ी साजिश के तहत रिया को सुशांत सिंह के घर में भेजा गया. सुशांत की मौत के बाद जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार उसे बचाने में लगी है उससे भी उसकी भूमिका संदिग्ध लगती है.
Be the first to comment