सुशांत केस में रिया पर गिरफ्तारी की तलवार क्यों लटकी है? क्या रिया का पूरा राज खुलने वाला है? मोबाइल से कैसे खुला रिया का ड्रग्स राज? अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट से कैसे जुड़े रिया के तार? इस मुद्दे पर सुशांत सिंह के चचेरे भाई गोपाल सिंह ने कहा, इतने बड़े मामले में आरोपी होने के बाद भी रिया चक्रवर्ती टीवी चैनलों पर मुस्करा कर इंटरव्यू दे रही है. रिया लगातार हमारे परिवार को बदनाम करने में लगी हुई थी. 15 करोड़ की डिटेल तो बैंक से मिल ही जाएगी. वो कोई कैसे झूठला सकता है. इस विषकन्या को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जाएगी तो पूरा सच खुद सामने आ जाएगा.
Be the first to comment