लखनऊ। पशु क्रूरता का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसकी दो वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कार में बैठी एक महिला कुत्ते के पिल्लों को पैरों से कुचलकर मारने की कोशिश कर रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पेटा इंडिया और एनिमल एक्टिविस्ट कामना पांडेय ने इस मामले में विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस को यह जानकारी नहीं कि यह वीडियो कब का और कहां बनाया गया है।
Be the first to comment