गिरीश पालीवाल खमनोर। राजसमंद जिले की खमनोर तहसील का मोलेला गांव भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के कई देशों के कलाप्रेमियों और मृण शिल्पकारों में अपनी एक खास पहचान कायम किए हुए हैं। मोलेला गांव लोक देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बनाने की साढ़े तीन सौ साल पुरानी पारंपरिक मृण कला के लिए जाना जाता है। बदलते परिवेश में कलाप्रेमियों के मूड को ध्यान में रखकर यहां के कलाकारों ने आधुनिक कलाकृतियां गढ़ने में खूब मेहनत की है। बिन सांचे-औजार मिट्टी के घरौंदों को देखते-देखते मूरत में ढाल देने में महारत ही यहां के कलाकारों को विशिष्ट बनाती है।
Be the first to comment