लखीमपुर: दंपति ने खाया जहर, महिला की मौत

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी- थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव ढखिया बुजुर्ग में चारा लाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद और मारपीट हुई, जिसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ढखिया बुजुर्ग निवासी 30 वर्षीय रंजीत और उसकी पत्नी 25 वर्षीय रोहिणी देवी के बीच सोमवार की शाम को चारा लाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद पत्नी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर पति ने भी जहर खा लिया। महिला की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई, जबकि पति बिल्कुल ठीक है। मौके पर पहुंचे एसआई हीरालाल रावत ने मामले की छानबीन की है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी मृतका के मायके वाले नहीं पहुंचे हैं और न ही कोई तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।