किशनगंज के काकड़दा गांव में हुई 12 मोरों की मौत
वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा काकड़दा से सभी मृत मोरों को लाया गया किशनगंज वन विभाग कार्यालय
किशनगंज क्षेत्रीय वन अधिकारी भूपेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि रेंज क्षेत्र के काकड़दा गांव में सोमवार को मोरों के मरने की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम काकड़दा गांव में मौके पर पहुंचकर मृत मिले 12 मोरो को किशनगंज वन विभाग कार्यालय लाया गया और इनमें एक मोर जिंदा हालत में मिला
वन विभाग कार्यालयलाने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम को सूचना देकर सभी मृत मोरों का पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मेडिकल टीम द्वारा सभी मृत मोरों का मेडिकल बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम किया गया मेडिकल बोर्ड में डॉक्टर सुबोध माटे डॉ गणेश घोड़े रूप निदान केंद्र बारा डॉक्टर दिनेश कमरिया पशु चिकित्सक भंवरगढ़ नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया
वन विभाग व पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सभी मृत मोरों की किसी जहरिले पदार्थ के सेवन से मौत होना माना जा रहा है वहीपोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी
रिपोर्टर मदनलाल शाक्यवाल किशनगंज
जिला बारा राजस्थान।