Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
किशनगंज के काकड़दा गांव में हुई 12 मोरों की मौत
वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा काकड़दा से सभी मृत मोरों को लाया गया किशनगंज वन विभाग कार्यालय
किशनगंज क्षेत्रीय वन अधिकारी भूपेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि रेंज क्षेत्र के काकड़दा गांव में सोमवार को मोरों के मरने की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम काकड़दा गांव में मौके पर पहुंचकर मृत मिले 12 मोरो को किशनगंज वन विभाग कार्यालय लाया गया और इनमें एक मोर जिंदा हालत में मिला
वन विभाग कार्यालयलाने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम को सूचना देकर सभी मृत मोरों का पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मेडिकल टीम द्वारा सभी मृत मोरों का मेडिकल बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम किया गया मेडिकल बोर्ड में डॉक्टर सुबोध माटे डॉ गणेश घोड़े रूप निदान केंद्र बारा डॉक्टर दिनेश कमरिया पशु चिकित्सक भंवरगढ़ नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया
वन विभाग व पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सभी मृत मोरों की किसी जहरिले पदार्थ के सेवन से मौत होना माना जा रहा है वहीपोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी
रिपोर्टर मदनलाल शाक्यवाल किशनगंज
जिला बारा राजस्थान।

Category

🗞
News

Recommended