Himachal Cabinet Meeting: एंट्री के नियमों में छूट, नई शिक्षा नीति होगी लागू | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Tourists coming to Himachal have now got relief from the confirmed booking of the hotel for five days. The cabinet has approved the confirmed booking of the hotel for two days instead of five days. With this, now they have to bring their negative report of Kovid 19 test instead of 72 hours 96 hours earlier. Which will have to be brought from MCI from Accredited Hospital or Lab. The State Cabinet has given in-principle approval to implement the new education policy in Himachal.

हिमाचल में आने वाले पर्यटकों को अब पांच दिन होटल की कंफर्म बुकिंग से राहत मिल गई है. कैबिनेट ने पांच दिन की बजाए दो दिन होटल की कंफर्म बुकिंग को मंजूरी दी है. इसके साथ ही अब उन्हें अपना कोविड 19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे की बजाए 96 घंटे पहले की लानी होगी. जो एमसीआई से एक्रीडेटिड हॉस्पिटल या लैब से लानी होगी. हिमाचल में नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

#Himachal #CabinetMeeting #Tourist