किस होटल में हैं रोहित और धोनी, तो कहां किया विराट ने कमरा बुक

  • 4 years ago
आईपीएल के 13वें सीजन का काउंटडाउन शुरु हो गया है और सभी टीम्स यूएई में दस्तक दे चुकी है. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार टीम को फिलहाल कुछ दिनों के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है जिसके बाद टेस्ट होंगे. इस बार का आईपीएल काफी खास है क्योंकि टीम को दुनिया के सबसे शानदार होटल्स में रहने का मौका मिला है. बताते हैं आपको कि किस किस होटल्स में टीम को ठहराया गया है.
#IPL2020 #UAE #IPL13