Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
हत्या की साजिश में शामिल पशु चिकित्सक को जेल भेजा
- एएओ की हत्या व शव काटकर टुकड़े-टुकड़े करने का मामला
जोधपुर.
गौने से बचने के लिए कृषि विभाग के एएओ की हत्या कर शव के टुकड़े करने के मामले में गिरफ्तार पशु चिकित्सक को अदालत ने सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भिजने के आदेश दिए। थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि प्रकरण में रिमाण्ड पर चल रहे मधुबन हाउसिंग बोर्ड पशु चिकित्सक डॉ राजेश चितारा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। उधर, तेरह दिन से रिमाण्ड पर चल रही मृतक की पत्नी सीमा पुत्री पाोकरराम जाट, उसकी बहन प्रियंका व बबीता को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। संभवत: उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जाएगा।
गौरतलब है कि गत दस अगस्त को नांदड़ी के रामदेव नगर स्थित मकान में तीनों बहनों ने खाकड़की निवासी चरणसिंह की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर सीवरेज लाइन में फेंक दिए थे।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended

2:56