दो बिल्डरों की दो करोड़ की संपत्ति पुलिस ने की जब्त #lockdown #buildor #2crore #sampati #police #undertaking गौतम बुध्द नगर के कुख्यात बदमाशों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने पंजीकृत गैगस्टर अभियोगो के अभियुक्तगणो की चल सम्पत्ति को जब्तीकरण का अभियान चला रहा है। इसी अभियान के तहत शाहबेरी के गुनहगारों गैंगस्टर कि कारवाई करते हुए दो बिल्डरों की दो करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है जिसमें आठ लग्जरी कारें, एक बाइक व एक स्कूटर है। सभी गाड़ियों को क्रेन से खिचवा कर बिसरख कोतवाली में खड़ा कराया गया है।
Be the first to comment