नाली विवाद में पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, सिपाही का पैर टूटा

  • 4 years ago
सीतापुर। मानपुर थाना क्षेत्र में दीवार के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पूर्व प्रधान के बेटे व गुर्गों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों के प्रहार से एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया जिसमें सिपाही की टांग टूट गई। पुलिस टीम पर हुए हमले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भगदड़ मच गई आनन-फानन में एसपी आरपी सिंह कई थानों की पुलिस व पीएसी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस को आता देख पूर्व प्रधान का पुत्र अपने गुर्गों के साथ गांव से भाग निकला वही एसडीएम सिधौली भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को हिरासत में लिया घर सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया यह पूरा मामला मानपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव का है गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।