पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद की परमाणु बम वाली धमकी पर रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा, मुझे पाकिस्तान के लोग भी कह रहे हैं कि ये वाहियात और बेवकूफी भरा बयान है. आप इस तरह की बकवास अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं कर सकते. ढाई महीने तक कारगिल युद्ध चला था, तब आपके डेढ़ पाव और ढाई पाव के बम नजर नहीं आए थे. आप ऐसे बयान देकर अपने देश का मजाक बनाते हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि क्या ऐसा बम भी बन सकता है कि जो केवल हिन्दुओं को टारगेट करे. वो रेल मंत्री हैं तो बेसिक फिजिक्स तो आनी ही चाहिए. एक मंत्री को ऐसे हास्यपद बयानों से बचना चाहिए. इन्हें पद से हटा देना चाहिए या फिर इन्हें चुप कराना चाहिए.
Be the first to comment