पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अपने वाहियात बयानों के चलते एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने फिजिक्स के बेसिक्स की ही धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं. शेख राशिद का कहना है कि पाकिस्तानी हथियार भारत के असम तक मार करेंगे लेकिन मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. यह भारतीय मुसलमानों को ट्रैप में लेने की पाकिस्तान की नई कोशिश मानी जा रही है. दुनिया के सबसे नाकाम मुल्क पाकिस्तान और उसके मंत्रियों को परमाणु हथियार मजाक लगता है. दुनिया भर में पाकिस्तान के इस मंत्री के बयान का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.
Be the first to comment