भारत में 20 अगस्त को कोविड-19 के 69,652 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले 28 लाख के पार पहुंच गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 28,36,926 मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 977 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। ICMR के अनुसार, 19 अगस्त तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 3,26,61,252 है। इनमें से 9,18,470 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था।
Be the first to comment