लखीमपुर: कच्ची दीवार गिरने से दो घायल

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी- मितौली ब्लाक के मजरा ग्रन्ट इनायत चीफ के बलरामपुर गांव में रामचंद्र के मकान की दीवार गिरने से दो महिलाएं हुई घायल। यह घटना करीब 6:00 बजे सुबह की है। रामरती पत्नी प्रदेशी 65 वर्ष बहु रीता देवी पत्नी बाढूं उसकी बहू अपने सास को निकालने के लिए वह पहुंची तो बचाने के चक्कर में वह भी दबी। जिसको ग्रामीणों ने तुरंत निकाल कर 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली भेजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।