Covid-19 Vaccine: Serum Institute ने 2nd और 3rd Phase का Trial किया शुरू | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Serum Institute of India (SII) has registered its phase II/III clinical trials of the Oxford-AstraZeneca coronavirus disease (Covid-19) vaccine candidate, Covishield, with the Clinical Trials Registry of India (CTRI). The trails will be conducted on 1,600 healthy participants across India.Watch video,

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा ज़ेनेका के वैक्सीन कोविशिल्ड के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए क्लिनिकल ट्रायबल रजिस्ट्री ऑफ़ इंडिया के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है. ये ट्रायल देश के करीब 1600 स्वस्थ इंसानों पर किया जाएगा. दिल्ली स्थित AIIMS उन 17 साइट्स में से एक है, जिन्हें ट्रायल आयोजित करने के लिए चयनित किया गया है. देखें वीडियो

#SerumInstitute #Coronavirus #CoronaVaccine