Coronavirus के खिलाफ Dharavi का वो Model, जिसे अपनाएगा Philippines | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Philippines government has reached out to Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) to implement the Dharavi model of containing the outbreak of Covid-19 in its densely populated slums. BMC commissioner Iqbal Singh Chahal said on Tuesday, “The Philippines government will be following the Dharavi model for containing Covid-19 in densely populated slums of Philippines.”

कोरोना वायरस के मामले में कुछ दिनों पहले तक जो एरिया देश के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय था आज वो मॉडल बन गया है. हम बात कर रहे हैं एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी की. जी हां...वही धारावी जहां महज ढाई वर्ग किलोमीटर के इलाके में करीब 10 लाख लोग रहते हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां कोरोना फैलने का मतलब क्या है. लेकिन हैरान कर देनेवाली बात है कि आज वहां महज 8-9 केस ही मिलते हैं.

#Coronavirus #DharaviModel #Philippines #OneindiaHindi