स्वच्छता का चौका लगाने पर निगमायुक्त ने दी शहर वासियों को बधाई

  • 4 years ago
स्वच्छता का चौका लगाकर इंदौर शहर देश में एक बार फिर सिरमौर बनकर उभरा है। किसी भी शहर के लिए एक बार खिताब पाना ही सपने जैसा होता है, लेकिन इंदौर ने लगातार चौथी बार अपने खिताब को कायम रखकर यह जाहिर कर दिया है कि इंदौर स्वच्छता को लेकर कितना जागरूक है। अब शहर में साफ-सफाई लोगों की जरूरत नहीं बल्कि उनकी आदत बन चुकी है। स्वच्छता का चौका लगाने पर इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर वासियों को बधाई दी है और शहर की पूर्व महापौर और तत्कालीन आयुक्त आशीष सिंह को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद भी प्रेषित किया है।

Recommended