सुशांत केस को सीबीआई को सौंपे जाने से क्या अब बॉलीवुड गैंग का टूटेगा चक्रव्यूह? क्या रिया का रहस्य खुलने वाला है? इस मुद्दे पर दर्शक चारू शर्मा ने कहा, मुझे ये समझ में नहीं आ रहा है कि मुंबई पुलिस इस मामले में इतनी ढीली क्यों पड़ी. चूंकि हम आउटसाइडर हैं तो इस केस से हम भी डिमॉरलाइज हैं इसकी जांच होना जरूरी है. अगर हमारा कोई गॉडफादर नहीं है वहां तो हम ऐसे ही शिकार होते रहेंगे. #JusticeForSushant #DeshKiBahas #SSRCase #SushantSinghRajput #SupremeCourt #CBI #AnilDeshmukh
Be the first to comment