Sushant Singh Rajput Case : Supreme Court ने मामला CBI को सौंपा| पूर्व राष्ट्रीय पति प्रणव मुखर्जी की तबीयत और ज्यादा खराब| Noida में भारी बारिश से सारे रास्ते जाम| दिनभर की बड़ी खबरें| Hindustan Awaz

  • 4 years ago
#SushantSinghRajput #SushantSinghRajputSuside #CBI #SupremeCourt
#CBIinSushantCase


कल के दिन खबरों के लिहाज से कभी खुशी कभी गम वाला रहा। जहा एक तरफ Sushant Singh Rajput Case में Supreme Court ने CBI की मंजूरी दी, वहीं दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रीय पति Pranav Mukherjee की हालत ओर खराब हो गई। तो काल की सारी खबरों से Update रहने के लिए, इस वीडियो को पूरा देखे और Hindustan Awaz को Subscribe करना ना भूले। अगर Subscribe कर दिया तो चलते है, सुर्खियों की तरफ।

आज पहली खबर होगी Sushant Singh Rajput Case से। जहा पर Supreme Court ने CBI के लिए मंजूरी दी तो उसके बाद सुशांत की बहन ने खुशी भी जाहिर की।

आज की दूसरी बड़ी खबर होगी, नोएडा सेक्टर 148 के NCPL सब स्टेशन पर भीषण आग की। जहा आग लगने में अभी तक दहसत है।

खबरों में आगे होगा, शिवराज सिंह चौहान ने नौकरियों ना हवाला देते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला है। सुनवाए आपको मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान की पूरी बात।

चौथी बड़ी खबर होगी दिल्ली नोएडा की बारिश को लेकर। जहा सबके चलने के लिए कम ओर तैरने के लिए ज्यादा हो गई है।

और आज की अंतिम खबर होगी पूर्व राष्ट्रीय पति प्रणव मुखर्जी की तबियत को लेकर, तो चलिए अब बिना देरी के खबरों को विस्तार से जानते है।

Sushant Singh Rajput Case : Supreme Court ने मामला CBI को सौंपा| Hindustan Awaz|

Recommended