VIDEO : मंत्री अशोक चांदना बूंदी कलेक्टर से बोले-'यहां नेतागिरी सिर्फ एक ही आदमी की चलेगी

  • 4 years ago
बूंदी। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अभी अभी सियासी संकट से उभरी है। इस बीच गहलोत सरकार के एक मंत्री की 'नेतागिरी' सामने आई है। आरोप है कि खेल-युवा मामलात राज्यमंत्री अशोक चांदना बूंदी कलेक्टर से यहां तक कह डाला है कि 'किसी की नेतागिरी नहीं चलेगी। एक ही आदमी की चलेगी, वो मैं हूं...।

Recommended