MS Dhoni's friend Arun Pandey revealed Dhoni's plans after retirement

  • 4 years ago
Dhoni announced his retirement from international cricket on Saturday after remaining way from all forms of cricket for over a year. The former India captain last played for the Men in Blue on July 10, against New Zealand in the semi-final of the 2019 World Cup last year. Dhoni's friend and business partner Arun Pandey revealed what the former Indian captain plans to do after his retirement.

धोनी अब संन्यास ले चुके हैं और अब वह टेरिटोरियल आर्मी के साथ अधिक समय बिताएंगे। धौनी के दोस्त और व्यापारिक साझेदार अरुण पांडे ने कहा कि मैं यह बात जानता था कि वह जल्द संन्यास लेंगे, लेकिन एकदम सही समय मुझे नहीं पता था, हालांकि यह तो उन्हें ही तय करना था। उन्होंने इस साल के शुरुआत में आइपीएल की तैयारियां शुरू कर दी थी, लेकिन वह स्थगित हो गया था और उसके बाद टी-20 विश्व कप भी अगले साल के लिए टल गया। ऐसे में उन्होंने मानसिक रूप से आजाद होने की सोची।

#MSDhoni #ArunPandey #MSDhoniRetires

Recommended