Ashok Gehlot की तबीयत बिगड़ी बुखार के बाद डॉक्टर्स ने दी घर में आराम करने की सलाह | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Rajasthan CM Ashok Gehlot's health has deteriorated. CM Gehlot is being complained of mild fever. After checkingup CM Ashok Gehlot, doctors have advised him to rest. After that CM Gehlot is resting at his residence. At the same time, doctors are constantly monitoring his health.

राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत की तबीयत बिगड़ गई है. सीएम गहलोत को हल्के बुखार की शिकायत बताई जा रही है. चिकित्सकों ने सीएम अशोक गहलोत का चेकअप करने के बाद उन्हें आराम की सलाह दी है. उसके बाद सीएम गहलोत अपने निवास पर आराम कर रहे हैं. वहीं, डॉक्‍टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.

#Rajasthan #CMAshokGehlot #Fever