सीतापुर जेल में आजम को VIP ट्रेटमेंट देने का मामला गर्माया

  • 4 years ago
रामपुर। सोशल एक्टिविस्ट फैसल खान लाला ने गृह मंत्रालय सहित उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पत्र लिखकर सीतापुर जेल में सांसद आज़म खां को VIP ट्रीटमेंट दिए जाने का आरोप लगाया था,उसी दौरान फैसल लाला ने पत्र में अपनी हत्या की भी आशंका जताई थी। उनके पत्र पर संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक कारागार विभाग लखनऊ ने आईजी कारागार संजीव त्रिपाठी को मामले की जांच सौंपी है। संजीव त्रिपाठी ने फैसल लाला को पत्र लिखकर 20 अगस्त को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।

आजम खान को जेल में VIP ट्रीटमेंट देने की शिकायत करने वाले सोशल एक्टविस्ट बोले

सांसद आजम खान के वीआईपी ट्रीटमेंट की शिकायत करने वाले फैसल लाला को जैसे ही कारागार की तरफ से पत्र मिला उस पत्र को लेकर फैसला लाला ने कहा कि मेरी जान को अब खतरा बढ़ गया है । पता नहीं आजम खान के गुरगे मुझे कहां रास्ते में मरवा दे क्योंकि मैं उनके खिलाफ सख्त सबूत देने के लिए जाऊंगा 20 अगस्त 2020 को ऐसी स्थिति में मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी।

फैसल लाला ने यह भी कहा है कि जिस दिन सांसद आजम खान अपनी पत्नी और बेटे के संग कोर्ट में पेश हुए थे उसके बाद जब उन्हें रामपुर की जिला जेल में भेजा गया था तब जेल के अधिकारियों ने उन्हें सर झुका कर के सलाम किया था सेल्यूट किया था उनकी इन्हीं सब चीजों को देखते समझते हुए सीतापुर की जेल में भेजा गया था लेकिन सीतापुर जेल प्रशासन भी उन्हें होटल में खाना खिलवा रहा है उनके प्रेस कांफ्रेंस करवा रहे हैं जब भी कहीं उनकी पेशी होती है तो ऐसी चीजें सामने आती हैं जो कि गलत है ।

उनकी पेशी पर रहता है पुलिस का कड़ा पहरा

जेल से जब भी आजम खान को रामपुर मुरादाबाद की कोर्ट में लाया जाता है तब तब भारी पुलिस फोर्स पूरे न्यायलय परिसर को छाबनी में तब्दील कर दिया जाता है। दूरी इतनी देखी गई है कि मीडिया के लोग भी आजम खान से कोई सवाल नही कर सकते हाँ पर उनका विसुअल्स बना लेते हैं। जोकि उनके कोर्ट आने पर सोशल मीडिया से लेकर राष्टीय न्यूज़ चेनल भी आजम खां की पेशी को कवर करते हैं पर ऐसा नहीं देखा गया कि उनकी प्रेस कांफ्रेंस कराई जा रही है।

#Sitapur #AzamKhan #VIPTritment