स्तंत्रता दिवस , मोहर्रम और गणेश चतुर्थी में संदिग्धों पर होगी कड़ी निगाह

  • 4 years ago
कोविड 19 और अयोध्या मसले को लेकर अब अराजक तत्त्वों की खैर नही क्योंकि आगामी त्यौहारों में जो भी सन्दिग्ध दिखा तो वह जरूर पुलिस के शिकंजे में होगा । बाराबंकी में आज आगामी त्यौहारों स्वतंत्रता दिवस , मोहर्रम और गणेश चतुर्थी के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने आज शान्ति समिति की बैठक में सभी से शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए सीमित दायरे में रहकर मनाने की अपील की । इस बैठक में जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक और सभी धर्मों के लोग उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में गाइड लाइन का पालन करने की बार दोहराई ।


बाराबंकी के राजकीय इण्टर कालेज के परिसर में स्थित आडिटोरियम में आज जिले के बड़े अधिकारियों के साथ सभी धर्मों को मानने वाले लोगों की एक बैठक की गई । बैठक का उद्देश्य सभी को यह बताना था कि कोरोना की महामारी में संक्रमण को रोकने के लिए आगामी त्यौहारों जैसे स्वतंत्रता दिवस , मोहर्रम , गणेश चतुर्थी को मनाने के लिए शासन ने जो गाइड लाइन दी है उसी के अनुसार सीमित दायरे में रहकर इसे मनाना है । जिले के आला अधिकारियों ने इस शान्ति समिति की बैठक में बताया कि धारा 144 जिले में लागू है और हम सभी इस बात का ध्यान रखें कि एक जगह पर जमावड़ा न होने पाए इस लिए स्वतंत्रता दिवस पर झण्डा रोहण के अतिरिक्त कोई कार्यक्रम न करें , मोहर्रम में जुलूस सुर भीड़ इकट्ठा न होने दें और गणेश चतुर्थी पर भी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम न करें ।

#Barabanki #Covid19 #Festivals

Recommended