यूपी में चुनावी रंजिश में पिता-पुत्र की गोलियों से भूनकर हत्या

  • 4 years ago
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के घुड़सहना नाऊपुर गांव में प्रधानी के चुनाव को लेकर गुरूवार की देर शाम पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पिता और पुत्र की मौत के बाद ग्रामीण सड़क जाम कर प्रर्दशन कर रहे है। जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के घुड़सहना नाऊपुर ग्राम पंचायत के रसूलपुर दुधहर गांव के ग्राम प्रधान लालबहादुर यादव और हीरालाल के बीच ग्राम प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी। इसी रंजीश को लेकर गुरूवार की शाम करीब 6 बजे घर के बाहर खड़े हीरालाल उर्फ मिठाई यादव और उनके पुत्र तेज यादव की गोली मार दी गयी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जब तक लोग दोनों को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करते हीरालाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उनके पुत्र की लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दम तोड़ दिया। पिता और पुत्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जमे हुए है।

Recommended