उज्जैन: कम वर्षा व रोग लगने से सुखने लगी सोयाबीन की फसल

  • 4 years ago
क्षैत्र में इस वर्षाकाल में कम बारिश होने के कारण खेतों में खडी सोयाबीन की फसल में रोग लग रहा है। वही बारिश भी इस वर्ष कम ही हो रही है। जिस कारण रोगों को समाप्त करने के लिए किसानों द्वारा दवा का भी छिडकाव किया जा रहा है। किसानों का कहना है की पर्याप्त बारीश नही होने के कारण खेतों में पर्याप्त नमी नही होने के कारण दवा भी बेअसर हो रही है। इस कारण कई खेतों की सोयाबीन की फसल में फल लगने से पहले ही सुख रही है।

Category

🗞
News

Recommended