Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
मथुरा । कोरोना की वजह से जहां मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के बंद हैं तो वहीं अजन्मे के जन्म को लेकर आश्रमों और घरों में भी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। हालांकि मंदिरों के अंदर सेवायतों द्वारा विधिवत कार्यक्रम पूर्व की भांति ही होंगे लेकिन मंदिर नहीं जा पाने के कारण अबकी बार आराध्य के जन्म को लेकर घरों और आश्रमों में खास सजावट की जा रही है। जन्माष्टमी को लेकर ब्रजवासियों ही नहीं बल्कि यहां रह रहे विदेशी कृष्ण भक्तों में भी गजब का उत्साह बना हुआ है। वृन्दावन स्थित राधेकुंज आश्रम में पिछले 12 दिनों से अपने आराध्य के जन्म की तैयारियों में विदेशी महिला श्रद्धालु जुटी हैं और इस जन्माष्टमी को यादगार बनाने के लिए भव्य सजावट करने के काम में खुद ही दिन-रात जुटी हुई हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन केे दौरान भगवान की भक्ति के साथ ही जरूरतमंदों की मदद करने के काम को बखूबी अंजाम देने वाली कान्हा की ये गोपियां अपने परम आराध्य के जन्मोत्सव को लेकर बेहद खुश नजर आ रही हैं। बुुधवार यानि आज यहां जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

बता दें कि कोरोना के केस एक बार फिर जैसे जैसे बढ़ रहे हैं लोगों में इसे लेकर एक अजीब से डर का माहौल है वहीं इसके दृष्टिगत जन्माष्टमी पर भी मंदिरों को 3 दिन बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि वृंदावन के सभी मंदिर तो पहले से ही श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं लेकिन मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर पर भी सोमावर दोपहर से श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन सब परिस्थितियों के बीच भी ब्रजवासियों में अपने आराध्य श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर गजब की खुशी का माहौल है। विदेशी श्रद्धालु भी इस खुशी से अछूते नहीं हैं। वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग स्थित राधाकुंज आश्रम में अजन्मे के जन्म को लेकर विदेशी महिला कृष्ण भक्त पिछले करीब 12 दिनों से अपने आराध्य के जन्मोत्सव की खुशी में मंदिर की भव्य सजावट के कार्य को खुद ही अंजाम दे रही हैं। वर्तमान में आश्रम में करीब 250 विदेशी श्रद्धालु हैं जो रसिया, इंग्लैंड, अमेरिका, चाइना, पेरू आदि देशों के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के पहले से ही आश्रम में मौजूद हैं।

#Mathura #KrishnaJanmashtami #HappyJanmashatami

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended