बॉलीवुड में अपनी क्यूट सी मुस्कुराहट से फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाने वालीं जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए जेनेलिया को विश किया है. हम आपको बॉलीवुड के क्यूट कपल की लिस्ट में शामिल जेनेलिया और रितेश के कुछ मजेदार वीडियो दिखाएंगे. जिन्हें देखकर आप भी मुस्कान नहीं रोक पाएंगे. #GeneliaDSouza #FunnyVideo
Be the first to comment