शिवसेना नेता संजय गुप्ता ने बताया कि जब किसी हत्या या आत्महत्या में संशय हो तब एफआईआर दर्ज की जाती है. अगर मामला मुंबई का है तो फिर केस की जांच भी वहीं होनी चाहिए. एक पुलिस ऑफिसर टेक्निकल ग्राउंड में जाकर इस बात को तय करते हैं कि ये कैसा मामला है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमने एडीआर की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच की जाएगी. #JusticeForSushant #DeshkiBahas #sushantsinghsuicisecase #Rheachakraborty
Be the first to comment