अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतर्गत उपखंड अधिकारी के सानिध्य में किशनगंज चिकित्सालय की सफाई की गई। 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जा रहा है अगस्त क्रांति सप्ताह। इसके अंतर्गत सोमवार को किशनगंज उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल तहसीलदार जगमोहन शर्मा के सानिध्य में कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई की गई
इस मौके पर उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल ने मौजूद चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था पर ध्यान देकर पूर्ण रूप से साफ सफाई कर साफ सुथरा बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल ने अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी के अनुपस्थित होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने को भी कहा गया।
इस मौके पर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी लेखराज मालव, डॉ राजेंद्र, होम्योपैथिक डॉक्टर सुरेश वर्मा, ब्लॉक नर्सिंग ऑफीसर नवीन छीपा मौजूद रहे।
किशनगंज से मदनलाल शाक्य