कांधला गंगेरू निवासी किसान के फार्म हाउस लाखों रुपए की भैंस व कटिया चोरी

  • 4 years ago
शामली के कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव गंगेरू में किसान के फार्म हाउस पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर फार्म हाउस पर बंधे लाखों रुपए की दो दुधारू भैंस व एक कटिया को चोरी कर लिया। पीड़ित किसान ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी रमेश ने क्षेत्र के गंगेरू अशोक पटेल मार्ग पर अपने खेत पर फार्म हाउस बना रखा है पीड़ित किसान का कहना है कि वह अपने फार्म हाउस पर ही अपने भैंसों को भी रखता है रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने उसके फार्म हाउस पर धावा बोलकर फार्म हाउस में बंधी लाखों रुपए की दो दुधारू भैंस को सहित एक कटिया को भी चोरी कर लिया। पीड़ित किसान का कहना है कि का लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया। बीते शनिवार को भी अज्ञात चोरों ने गांव गंगेरू निवासी आधा दर्जन किसानों के पर धावा बोलकर ट्यूबेल से उपकरण चोरी कर लिए थे, वही गंगेरू क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर स्थानीय नगर वासियों में रोष बना हुआ है। पीड़ित किसान ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Recommended