नम आंखों से दी मथुरा के लाल को अंतिम विदाई, कुछ दिनों में मां बनने वाली है को-पायलट की गर्भवती पत्नी

  • 4 years ago
नम आंखों से दी मथुरा के लाल को अंतिम विदाई, कुछ दिनों में मां बनने वाली है को-पायलट की गर्भवती पत्नी
#lockdown #Copilot #planeaccident #antimvidai #akhileshsharma #kerlaplaneaccident
मथुरा. केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर 7 अगस्त की रात भीषण विमान हादसे का शिकार हुए मथुरा के को-पायलट अखिलेश शर्मा का पार्थिक शरीर रविवार सुबह मथुरा पहुंचा। गोविंद नगर स्थित उनके आवास पर शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां बालदेई और पत्नी मेघा बेहोश हो गईं। शव के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मथुरा के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। छोटे भाई ने मुखाग्नि दी। एयर इंडिया के अधिकारी अंतिम संस्कार में शामिल हुए, लेकिन मीडिया से दूरी बनाये रखी। हादसे में मुख्य पायलट और सह-पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई। विमान में 10 नवजात समेत 184 यात्री, जिनमें दो पायलट और चालक दल के 04 सदस्य मौजूद थे।