Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8/8/2020
The Special Operations Group (SOG) of the Jammu and Kashmir Police on Saturday (August 8, 2020) arrested at least six over-ground workers (OGW) of Pakistan-backed terror group Lashkar-e-Taiba in connection with the terror-financing case probe.

जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के लिए टेरर फंडिंग करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के बाद कुल छह लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि ये लोग लश्कर की मदद करते थे। साथ ही साथ भविष्य में किसी बड़े हमले या अन्य आतंकी गतिविधि की साजिश भी बना रहे थे। पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया, 'हमें इनपुट मिले थे कि जम्मू में एक टेरर फाइनैंसिंग ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा की मदद कर रहा है। इनपुट्स के आधार पर जम्मू के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप ने मुदासिर फारूक भट नाम के शख्स से पूछताछ की। पूछताछ में उसने लश्कर-ए-तैयबा से अपने संबंधों की बात स्वीकार की है।'

#JammuKashmir #LashkareTaiba #TerroFunding

Category

🗞
News

Recommended