Ram Mandir Bhoomi Pujan: Saryu के तट पर जब जोश में होश खो बैठे 'रामभक्त' | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Political leaders and priests, among the 175 guests in attendance at Ayodhya's Ram Mandir bhoomi pujan today, strictly followed social distancing at the ground-breaking ceremony even as people gathered on terraces of houses lining the path to be taken by Prime Minister Narendra Modi.

5 अगस्त को देश के करोड़ों नागरिकों के 500 साल से चला आ रहा इंतजार खत्म हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इस समारोह में कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खास खयाल रखा गया. खुद पीएम मोदी भी लगातार मास्क पहने रहे और लोगों से दूरी बनाए रहे. बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ही इतने बड़े समारोह को भी सीमित लोगों के बीच में आयोजित किया गया. लेकिन पीएम मोदी और व्यवस्थापकों की व्यवस्था तब धरी की धरी रह गई जब शाम के वक्त जोश में होश खो बैठे.

#RamMandirBhoomiPujan #SocailDistancing #OneindiaHindi