शाजापुर। अपराध क्रमांक 218 पब्लिक 20 धारा 302, 201 आईपीसी में आरोपी शिव लाल उर्फ शिव नारायण पिता बापूजी जाति चमार उम्र 55 वर्ष निवासी सागरिया थाना मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर द्वारा अपने भतीजा आयुष पिता कैलाश उम्र 18 साल निवासी सागरिया को आने वाली सोयाबीन फसल में काटने बेचने की बात को लेकर गर्दन दबा कर हत्या कर लाश को पेट में पत्थर बांधकर कुएं में फेंक देना पर एजाज आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कल न्यायालय शाजापुर में पेश किया जावेगा।
Be the first to comment