भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि परमहंस रामकृष्ण दास जी ने मुझे 8 साल की उम्र में पहली बार अयोध्या बुलाया था. मुझे लगता था कि मुस्लिम धार्मिक स्थल के बजाय राम मंदिर होना चाहिए. मैंने ऐसा इसलिए सोचा क्योंकि बाबर भारत से नहीं था. वह एक आक्रमणकारी था, यहां तक कि उसकी कब्र भी नहीं है. #NewsNation_Ayodhya_Special #DeshKiBahas