बाराबंकी: शौच के लिए गए युवक का तालाब में मिला शव

  • 4 years ago
बाराबंकी में करीब सुबह 4 बजे शौच के लिए निकले युवक का शव तालाब में मिला। देर तक घर वापस न पहुंचनें पर परिजनों ने शुरू की थी खोजबीन। तालाब में मिले युवक के चप्पलों से डूबने की हुई थी आशंका। गोताखोरों व ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद मिला शव। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। थाना रामनगर ग्राम लोहटीपसई के पास का मामला हैं।

Recommended