गरोठ। मंदसौर जिले के गरोठ तहसील का धमकी भरा एक विडियो 13 जुलाई को एक धमकी भरे मेसेज के साथ। 10 साल की मंदसौर जेल मे सजा काट रहा आरोपी 2014 से फरार चल रहा था, जो हाथ में बंदूक लहराते हुए किसी को मारने की धमकी देने वाला सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। जिसे देखते हुए माणकी गांव के लोगों ने उक्त आरोपी के खिलाफ गरोठ थाने पर शिकायत दर्ज करवाई। गरोठ थाना टीम ने आरोपी चैन सिंह को उसके घर माणकी में जाकर उसे मौके से पकड़ा घर से पुलिस को लहराई हुई 12 बोर देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। यह आरोपी कुछ समय पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 साल की सजा काट रहा था। आरोपी ने बीमारी का बहाना लेकर अस्पताल आते समय फरार हो गया था। 6 साल से फरार था। इस आरोपी की पुलिस को कई समय से तलाश थी। उक्त आरोपी फरार होने के बाद जोधपुर काम करने चला गया था। इसके ऊपर पुलिस द्वारा ₹2000 का इनाम भी रखा गया था। उक्त आरोपी के ऊपर धारा 507 के तहत मामला दर्ज हुआ है। गरोठ पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
Be the first to comment